संगम काल

संगम काल, प्राचीन दक्षिण भारत (तमिलकम नाम से प्रसिद्ध) के, तीसरी सदी ई.पू से चौथी सदी तक के इतिहास का काल है। मदुरई नगर में स्थित, कवियों और विद्वानों के, प्रसिद्ध संगम विद्यापीठों के कारण इसका नाम संगम काल पड़ा।