फ़ारसी और यूनानी आक्रमण

फ़ारस (पर्शिया) में ऐकीमेनिड साम्राज्य के संस्थापक, साइरस, ने 558 और 530 ई.पू. में, ईरान के पूर्वी क्षेत्र में कुछ युद्ध किये। हो सकता है कि उसी दौरान उसने भारत के सीमा-वर्ती क्षेत्र पर भी आक्रमण किया हो।