कॉस्मेटिक सम्बंधी ऐलर्जी

इसे 'कॉन्टैक्ट डर्मैटाइटिस (किसी पदार्थ के सम्पर्क में आने से त्वचा पर प्रभाव पड़ना) कहा जाता है और इसके लक्षण हैं: लाली, सूजन, खुजली, तथा चकत्ते या दाने हो जाना। त्वचा छिली हुई हो सकती है। यह शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है, किंतु चेहरे, होंठ, आंखें, कान, व गर्दन पर प्रायः अधिक प्रभाव होता है।