ऐलर्जी

ऐलर्जी हमारी प्रतिरक्षण प्रणाली की एक तीव्र प्रतिक्रिया है, जिसका कारण (ऐलर्जेन) सामान्यतः हानिकारक नहीं होता। ऐलर्जी के अनेक कारण हो सकते हैं: पराग-कण, खाद्य-पदार्थ, रसायन, पालतू पशुओं की रूसी तथा अन्य विभिन्न पदार्थ। ऐलर्जी से श्वसन, त्वचा, पाचन सम्बंधी लक्षण, या प्रणालीगत सूजन, आदि हो सकती है।