प्लास्टिक सर्जरी

प्लास्टिक सर्जरी चेहरे और शरीर की संरचना को सुधारने से सम्बंधित है। कुछ प्लास्टिक सर्जरी सिर्फ सुंदरता बढ़ाने या आयु के प्रभाव को कम दिखाने के लिये होती हैं। रीकंस्ट्रक्टिव (पुनर्रचना के लिये) प्लास्टिक सर्जरी, जैसे त्वचा की ग्राफ्टिंग व अन्य उपचार, हादसों और बीमारियों के कारण हुई विकृतियों को सुधारने के लिये किये जाते हैं।