ओरोफैरिंजीयल कैंसर

ओरोफैरिंजीयल कैंसर में ओरोफैरिंक्स के ऊतक में कैंसर-युक्त कोषिकाएं विकसित हो जाती हैं। धूम्रपान और ह्यूमन पैपिलोमावायरस के संक्रमण से ओरोफैरिंजीयल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। ओरोफैरिंजीयल कैंसर के चिन्ह व लक्षण: गर्दन में गांठ और गला खराब रहना।