हैलिटोसिस

हैलिटोसिस यानि कि लम्बी अवधि की "मुंह से बदबू" आने की समस्या। इसका निदान मिंट, माउथवॉश या ठीक से दांत साफ करने से हो सकता है। सुबह को मुंह से आने वाली बदबू या किसी खाने के बाद रहने वाली गंध से भिन्न, हैलिटोसिस लम्बे समय तक रहने वाली गंध है और किसी गम्भीर समस्या की ओर इशारा करती है।