वैरिकोज़ वेंस

वैरिकोज़ वेंस सूजी, टेढ़ी-मेढ़ी नसें होती हैं, जो त्वचा की सतह के नीचे नज़र आती हैं। ये अक्सर पैरों में होती हैं किंतु शरीर के अन्य भागों में भी बन सकती हैं। हेमर्हॉइड्स वैरिकोज़ वेन का ही प्रकार है। हमारी नसों में वॉल्व होते हैं जो रक्त को सिर्फ हृदय की दिशा में ही प्रवाहित होने देते हैं।