सीबेशियस सिस्ट

सीबेशियस सिस्ट त्वचा पर होने वाले कैंसर-रहित सिस्ट हैं। सिस्ट वह असामान्य विकार हैं जो तरल या तरल जैसे पदार्थ से भरे हो सकते हैं। सीबेशियस सिस्ट प्रायः चेहरे, गर्दन, या शरीर के ऊपरी भाग में पाए जाते हैं। ये धीरे-धीरे बढ़ते हैं और घातक नहीं होते, लेकिन उपचार ना किया जाये तो परेशानी उत्पन्न करते हैं।