एक्ज़िमा

एक्ज़िमा के अंतर्गत अनेक प्रकार की त्वचा की सूजन आती है। एक्ज़िमा को डर्मैटाइटिस भी कहा जाता है। अक्सर चेहरे, कोहनियों व घुटनों के अंदरूनी भाग, हाथों और पैरों पर रूखापन, खुजली और चकत्ते होते हैं। खुजाने से त्वचा लाल हो कर सूज जाती है और खुजली बढ़ जाती है।