मुंहासे

मुंहासे त्वचा की ऐसी स्थिति है जिसमें केश-कूप (हेयर फॉलिकल) तेल और त्वचा की मृत कोषिकाओं से भर जाते हैं। इससे व्हाइट-हेड, ब्लैक-हेड, या मुंहासे हो सकते हैं जो अधिकतर चेहरे, माथे, छाती, पीठ के ऊपरी भाग और कंधों पर होते हैं।