साइफिलिस

साइफिलिस काफी आम एसटीडी है। साइफिलिस योनि-सम्बंध, गुदा-मैथुन या मुख-मैथुन से फैल सकता है। साइफिलिस के कारण गुप्तांग में छाले हो जाते हैं (चैंक्रेस)। ये छाले अधिकतर पीड़ारहित होते हैं, लेकिन अन्य लोगों में संक्रमण फैला सकते हैं। इन छालों के सम्पर्क में आने से साइफिलिस हो सकती है।