गुप्तांग की हर्पीज़

गुप्तांग की हर्पीज़ एक सामान्य और अत्यंत संक्रामक रोग है जो यौन-सम्बंधों द्वारा फैलता है। यह संक्रमण अधिकतर हर्पीज़ सिम्प्लेक्स वायरस-2 (एचएसवी-2) या हर्पीज़ सिम्प्लेक्स वायरस-1 (एचएसवी-1) के कारण होता है, जो प्रायः मुंह के छालों के लिये जिम्मेदार है। गुप्तांग की हर्पीज़ के उपचार में छालों का इलाज और फैलाव की रोकथाम शामिल है।