पल्मोनरी एम्बॉलिज़्म

पल्मोनरी एम्बॉलिज़्म में फेफड़े की किसी धमनी में बाधा उत्पन्न हो जाती है। अधिकतर, पल्मोनरी एम्बॉलिज़्म खून के थक्के के कारण होता है, जो टांगों या, कभी-कभी शरीर के किसी अन्य भाग से (डीप वेन थ्रोम्बोसिस) फेफड़ों तक पहुंच जाता है।