सिरदर्द व माइग्रेन

माइग्रेन तथा अन्य प्रकार के सिरदर्द, जैसे तनाव या साइनस के कारण होने वाले, अत्यंत पीड़ादायक होते हैं। माइग्रेन के लक्षण हैं: तेज़ दर्द, चक्कर आना, जी मिचलाना, उल्टियाँ होना, रौशनी से परेशानी होना, आदि। चक्कर आने और जी मिचलाने को रोकने वाली दवाइयाँ और रोकथाम के अन्य तरीके उपचार में सहायक हैं।