गिलेन-बार सिंड्रोम

गिलेन-बार सिंड्रोम (जीबीएस) एक असामान्य तंत्रिका विकार है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षण प्रणाली गलती से अपनी ही परिधीय तंत्रिका प्रणाली की उन तंत्रिकाओं पर आक्रमण करती है जो मस्तिष्क और मेरुदण्ड से बाहर स्थित हैं। अधिकांश लोग, जीबीएस की गम्भीर परिस्थिति से भी स्वस्थ हो कर निकल आते हैं।