आघात/कॉनकशन

आघात/कॉनकशन में, मस्तिष्क में लगी किसी चोट के कारण, कुछ समय के लिये मस्तिष्क की सामान्य गतिविधियाँ बाधित हो जाती हैं। यह अक्सर सिर पर चोट लगने से होता है। अनेक मामलों में, चोट का कोई बाहरी निशान नहीं होता। काफी लोग यह समझते हैं कि इसमें व्यक्ति बेहोश हो जाता है, किंतु यह सही नहीं है।