संक्रमण

शरीर के ऊतक पर रोग-जनक जीवाणुओं के आक्रमण, वंश-वृद्धि, और उनके तथा उनसे उत्पन्न हुए विषाक्त पदार्थों के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया से संक्रमण उत्पन्न होता है। संक्रामक रोग, जो एक-दूसरे से या किसी वाहक के द्वारा आसानी से फैल जाते हैं, इसी संक्रमण से होने वाली बीमारियाँ हैं।