थकान व कमज़ोरी

थकान व कमज़ोरी को कभी-कभी एक ही अर्थ के लिये इस्तेमाल किया जाता है, किंतु ये दोनों अलग परिस्थितियाँ हैं। कमज़ोरी मांसपेशियों की शक्ति में क्षीणता होना है, और यह अहसास होना कि हाथ, पैर, या अन्य मांसपेशियों को हिलाने के लिये अतिरिक्त शक्ति चाहिये। थकान के अहसास में शक्ति की कमी महसूस होती है, लेकिन आराम की ज़रूरत होती है, जिससे वह ठीक हो जाती है।