नेत्र कैंसर

आंखों का कैंसर असाधारण है। यह मांसपेशियों, त्वचा और तंत्रिकाओं से बने आंखों के बाहरी भाग, जैसे पलकों को प्रभावित कर सकता है। यदि कैंसर आई-बॉल (नेत्र-गोलक) में शुरू हो जाये, तो इसे इंट्रा-ऑक्युलर (intraocular) कैंसर कहा जाता है। वयस्कों में सामान्य इंट्रा-ऑक्युलर कैंसर मेलानोमा और लिम्फोमा हैं।