साड़ी

साड़ी या 'शारी' महिलाओं का एक दक्षिण एशियाई परिधान है जिसकी लम्बाई पांच से नौ गज (4.5 मीटर से 8 मीटर) तक, और चौड़ाई दो से चार फीट (60 सेंटीमीटर से 1.20 मीटर) तक की होती है। यह आम तौर पर कमर के चारों ओर लपेटा जाता है, और एक छोर को कंधे पर लटकाया जाता है, कमर का भाग खुला रहता है।