पशु पालन

भारत में अनेक किसान आजीविका के लिये पशु-पालन पर निर्भर हैं। दूध, मांस, अंडे, ऊन और चमड़ा देने के अलावा, पशु, विशेषकर बैल, खेतों में भी काम आते हैं। पशु-पालन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक अहम भूमिका है।