चिवावा

चिवावा कुत्तों की सबसे छोटी नस्लों में से एक है, जिसका वज़न सामान्यतः 5 किलो से भी कम होता है। इनके कान खड़े, और पूंछ पीठ के ऊपर हल्की सी मुड़ी हुई होती है। लम्बी और चिकने बालों वाली, दोनों किस्में अनेक रंगों की हो सकती हैं।