बीशन फ्राइज़

बीशन फ्राइज़ घुंघराले बालों वाला सफेद कुत्ताहै जो मूलतः स्पेन का है लेकिन 1500 के आस-पास फ्रांस में लोकप्रिय हुआ। इनके कसे हुए घुंघराले बालों को शो के लिये विशेष रूप से फुलाया जाता है, जिससे ये फूले हुए, गद्देदार दिखते हैं। इन्हें काफी रख-रखाव की ज़रूरत होती है।