गार्टर सर्प

थैम्नोफिस (Thamnophis) जाति के सांपों को अक्सर गार्टर सांप कहा जाता है। गार्डन या गार्डनर स्नेक नाम से प्रचलित, इन छोटे सांपों का विष तीव्र नहीं होता, जो शिकार को शिथिल कर सकता है। मनुष्यों के लिये इनका विष हानिकारक नहीं होता और पाले भी जाते हैं।