मोनोट्रीम अण्डजस्तनी (अण्डे देने वाले) स्तनधारी जीव हैं। ये मध्यजीवीय काल में अन्य स्तनधारियों से पृथक हुए। हालांकि, एक समय था जब ये सामान्य थे, किंतु अब अण्डजस्तनी जीवों के सिर्फ दो समूह बचे हैं; इकिड्ना और प्लैटिपस। दोनों ही सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं।