जैगुआर, Panthera onca, दक्षिण अमरीका की धब्बेदार बिल्लियाँ हैं, जो कभी-कभी मेक्सिको और अमरीका के दक्षिण-पश्चिम इलाके में नज़र आ सकती हैं। ये अमरीकी महाद्वीपों की सबसे बड़ी बिल्लियाँ हैं। कभी-कभी, पूरी तरह काली किस्म भी होती है, जिसे ब्लैक पैंथर कहा जाता है।